November 20, 2025

PATNA : देश में 7वां स्थान रखनेवाला जीएन पुस्तकालय सह संग्रहालय का 109वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

दुलहिन बाजार (वेद प्रकाश)। देश में 7वां स्थान रखनेवाला राष्ट्रीय धरोहरों में एक पटना के दुलहिन बाजार प्रखंड के भरतपुरा गांव स्थित गोपाल नारायण सार्वजनिक पुस्तकालय सह संग्रहालय का 109वां स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया।
पुस्तकालय सह संग्रहालय के संस्थापक गोपाल नारायण सिंह के प्रतिमा पर पालीगंज एसडीओ सह पुस्तकालय के कार्यकारिणी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीओ मुकेश कुमार व मंच संचालय डॉ. श्यामनन्दन शर्मा ने किया। मौके पर पहुंची फतेहपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की छात्राओं ने स्वागतम गीत गाकर अतिथियो का स्वागत किया।


वहीं मौके पर वक्ता शशिभूषण शर्मा, सीही पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया राजीव रंजन शर्मा और लाला भदसारा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अरविंद कुमार मौर्य ने पुस्तकालय सह संग्रहालय में मौजूद दुर्लभ वस्तुओं पर प्रकाश डाला। जबकि डॉ. श्यामनंदन शर्मा ने पुस्तकालय सह संग्रहालय के इतिहास पर प्रकाश डाला। वहीं मुखिया अरबिंद कुमार मौर्य ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 15 जनवरी को अपनी प्रथम तनख्वाह की रुपये से पुस्तकालय को किताब खरीदकर सौंपने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों व पत्रकारों को अंगवस्त्र व गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पुस्तकालय सह संग्रहालय के सचिव ध्रुवपद नारायण सिंह, बीईओ रामविलास रमन, अशोक शर्मा, शशि भूषण सिंह, रामानंद तिवारी, शिवेन्द्रधारी सिंह, सुमेर सिंह, मुकेशधारी सिंह, अभिनव कुमार, सौम्या कुमारी, अर्चना कुमारी, भिखारी प्रसाद व जय प्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद थे।
बता दें कि भारत सरकार के सर्वे के अनुसार इस पुस्तकालय सह संग्रहालय का स्थान देश में 7वां है। जहां हजारों पांडुलिपियों, त्रिपुटसुन्दरी, स्वर्णलिखित सिकन्दरनाना, बाबरनामा, ब्राह्मी लिपि में लिखी गयी ताड़ के पत्ते पर महाभारत, बसावन की पेंटिंग, 8वीं ईशा पूर्व में पीपल के पते पर बनी आलिंगन के स्थिति में प्रेमी युगल की तस्वीर, कौवे की पंख पर बनी प्रेमी युगल की तस्वीर, महाराजा रणजीत सिंह की स्वर्ण व निलमयुक्त टोपी, हजारों प्राचीन व दुर्लभ सिक्के, सैकड़ों पालकालीन मूर्तियां सहित बहुत से दुर्लभ पुस्तके व प्राचीन वस्तुएं मौजूद हैं।

You may have missed