PATNA : बढ़ते संक्रमण पर राजधानी में कोरोना की जांच के लिए 10 मोबाइल टीम हुई तैयार, बस एक कॉल करें और होगी जांच

पटना। पटना में अब एक कॉल पर कोरोना की जांच के लिए सैंपल लेने टीम घर पहुंच जाएगी। पटना में प्रशासन ऐसी ही तैयारी की है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी में बढ़ रहा है। टेस्टिंग और ट्रैकिंग से इस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। पटना से लेकर राज्य के अन्य जिलों में टेस्टिंग के लिए टीम बढ़ाई जा रही है। मोबाइल टीम से ही कोरोना को डिटेक्ट कर मरीज को समय से आइसोलेट किया जाएगा। मोबाइल टीम अधिक से अधिक लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेगी। पोर्टल में एंट्री के लिए और सैंपल कलेक्शन के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जा रही है। पटना में संक्रमण की रफ्तार को लेकर 10 मोबाइल टीम तैयार किया गया है जो एक सूचना पर टेस्टिंग के लिए पहुंच जाएगी।

टेस्टिंग बढ़ाने के लिए बढ़ाए जा रहे मैन पावर

पटना में सिविल सर्जन को टेस्टिंग में तेजी लाने के लिए मैन पावर बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। एक दिन में 281 नए मामले आने के बाद जांच में तेजी का जोर दिया जा रहा है। पोर्टल पर डाटा फीड करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए कर्मचारियों की भर्ती कर उन्हें ट्रेंड करने को कहा गया है। पोर्टल पर डेटा समय से फीड होने और जांच समय से किए जाने पर ही जोर है।

पटना में 6000 जांच

जिला प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक अभी पटना में प्रतिदिन औसतन 6000 टेस्ट किए जाते हैं। कुल 63 केंद्रों पर टेस्टिंग का काम लगातार जारी है। 25 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 4 शहरी अस्पताल, 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 3 रेफरल हॉस्पिटल, 4 सब डिविजनल हॉस्पिटल, 1 सदर अस्पताल के अतिरिक्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, हवाई अड्डा पर टेस्टिंग किए जा रहे हैं। 10 मोबाइल टीम का गठन किया गया है… जो सैंपल कलेक्शन का कार्य करेगी। इसमें से 5 मोबाइल टीम पूर्व से कार्यरत हैं।

You may have missed