November 15, 2025

कटिहार में अपराधियों ने बंदूक दिखाकर एजेंट से लूटे 10 लाख रुपये, रजिस्ट्री ऑफिस से पैसे लेकर जमा कराने जा रहे थे बैंक

कटिहार । जिले के सहायक थाना क्षेत्र के पारा मोड़ के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने बंदूक की नोक पर 10 लाख रुपये की लूट लिए। इसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

बता दें कि निजी कंपनी का एजेंट रजिस्ट्री ऑफिस से 10 लाख रुपये लेकर एक्सिस बैंक जमा करने जा रहा था। तभी बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े बंदूक दिखाकर रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए।

मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है। थाने में पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

You may have missed