बाढ़ : वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ी लोगों की भारी भीड़, कोरोना गाईडलाइन की उड़ी धज्जियां, प्रशासन फेल

बाढ़। बिहार व केंद्र सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि अभी कोरोना संक्रमण का दौर पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। लोगों को संक्रमण से बचने के लिए कोरोना गाईडलाइन का पालन करना अति आवश्यक है। तीसरी लहर की बार-बार चेतावनी दी जा रही है। लेकिन पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत एक कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर ऐसा दृश्य दिखा जो सरकार के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहा था। यहां भारी संख्या में लोग कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लेने पहुंचे थे लेकिन भीड़ देखकर ऐसा लग रहा था मानों यह भीड़ खुद को संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन लेने नहीं बल्कि संक्रमण का फैलाव करने के लिए पहुंची हो। वहीं जिला प्रशासन वैक्सीन सेंटर पर उमड़ी भीड़ को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने में फेल नजर आयी।
बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के प्रांगण में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। युवक-युवती व वृद्ध सभी लोग इस कड़ी धूप में खड़े होकर वैक्सीन लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। इन दौरान लोग कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिखे, न सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे थे और न हीं अधिकांश लोगों के चेहरे पर मास्क था। इससे यहीं पता चलता है कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने में असफल है।

About Post Author

You may have missed