August 22, 2025

कटिहार में सीएसपी संचालक को गोली मारकर 10 लाख की लूट : कैश के साथ लैपटॉप लूटकर फरार हुए अपराधी, हालत गंभीर

कटिहार। बिहार के कटिहार जिलें में बेखौफ अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर 10 लाख की लूट की है। बताया जा रहा हैं की बाइक सवार 6 अपराधियों ने सीएसपी संचालक अखिलेश कुमार को तीन गोलियां मारी। जिसमें दो गोलियां उसे लगी है। सीएसपी संचालक को गंभीर हालत में अमदाबाद सीएचसी ले जाया गया जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। लुटेरों ने उसकी लैपटॉप भी छीन ली। यह घटना अमदाबाद थाना के कट्टा पुल के पास की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक अखिलेश कुमार मनिहारी से पैसे लेकर अमदाबाद आ रहा था। इसी दौरान कट्टा पुल के पास बाइक सवार 6 अपराधियों ने उसे घेर लिया। और पैसे वाला बैग छीनने लगे। जब अखिलेश ने इसका विरोध किया तो उसे निशाना बनाकर फायरिंग कर दी। जिसमें अखिलेश को दो गोलियां लगीं है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

वही सीएसपी संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएसपी संचालक को गोली मारकर 10 लाख कैश और लैपटॉप की लूट हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वही बताया जा रहा है कि अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर बंगाल भाग गए हो। सूचना पाकर मौके पर पहुंची अमदाबाद पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस ने कहा है कि संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। घायल अखिलेश से बयान लेने का इंतजार है। पुलिस के मुताबिक सीएसपी संचालक के होश में आते ही मामले में ज्यादा जानकारी मिल पाएगी। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed