पटना साहिब लोकसभा सीट पर 9 बजे तक 10.76 फ़ीसदी मतदान, फर्स्ट टाइम वोटर्स में वोटिंग को लेकर दिखा उत्साह
पटना। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में आज पटना जिले की दो लोकसभा सीटों, पटना साहिब और पाटलिपुत्र में वोटिंग हो रही है। पटना साहिब में सुबह 9 बजे तक 10.76% वोटिंग हुई है। जबकि, पाटलिपुत्र में 12.39% मतदान हुआ है। पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जहानाबाद बूथ संख्या 236 पर चुनाव आयोग की तरफ से नई पहल की गई है। यहां जो भी वोटर पहुंच रहे हैं। उनको तोहफे के तौर पर पेड़ दिया जा रहा है। इस बूथ को हरियाली बूथ घोषित किया गया है। एक वोट एक पेड़। पेड़ लेकर लोग अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। पेड़ में आम, नींबू, शरीफा, अमरूद इत्यादि शामिल है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी यहीं वोट डालने पहुंचेंगे।
पूर्व सांसद समेत अनेक नेता भी कर रहे मतदान
बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा और उनकी पत्नी पल्लवी सिन्हा लोयला स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर मतदान के लिए पहुंचे। इधर, पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने पटना साहिब के दीघा विधान सभा के बूथ संख्या 257 पर मताधिकार का प्रयोग किया। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू है। सुबह से ही लोग बूथ पर पहुंच रहे हैं। उनमें वोटिंग को लेकर उत्साह दिख रहा है। पटना साहिब में मुकाबला भाजपा के रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के अंशुल अविजित के बीच है।
पटना साहिब में भाजपा का सीधा मुकाबला कांग्रेस से
6 विधानसभा वाले पटना साहिब में भाजपा के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद हैं। इनका सीधा मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार अंशुल अभिजीत कुशवाहा से है। इन दोनों को मिलाकर पटना साहिब सीट से कुल 17 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में बख्तियापुर, फतुहा, पटना सहिब, कुम्हरार, बांकीपुर और दीघा विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इन्हें मिलाकर कुल वोटर्स की संख्या 22 लाख 95 हजार 535 है। इसमें पुरुष वोटर्स 12 लाख 8 हजार, महिला वोटर्स 10 लाख 83 हजार 934, अन्य 111, सर्विस में 3482 और विदेश में रहने वाले 8 वोटर्स शामिल हैं। पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में कुल 2131 बूथ बनाए गए हैं।
971 संवेदनशील बूथों पर तैनात रहेगी पैरामिलिट्री फोर्स
दोनों लोकसभा क्षेत्र में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। कुल 4290 बूथ में 971 को संवेदनशील माना गया है। इन बूथों पर पूरी तरह से पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। जबकि, बाकी के बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स के साथ, राज्य पुलिस और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है। वहीं, पटना से सटे नालंदा, भोजपुर, अरवल, बेगूसराय और वैशाली जिले से जुडे़ बॉर्डर पर 32 जगहों को सील किया गया है।


