September 17, 2025

PATNA : 10 जनवरी को होगी JDU राज्य कार्यकारिणी एवं राज्य परिषद की संयुक्त बैठक

पटना। आगामी 10 जनवरी 2021 की सुबह 10.30 बजे से प्रदेश जदयू मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में पार्टी की राज्य कार्यकारिणी एवं राज्य परिषद की संयुक्त बैठक आहूत की गई है। प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद सिंह उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में राज्य कार्यकारिणी एवं राज्य परिषद के सभी सदस्यों के साथ ही पार्टी के लोकसभा एवं राज्यसभा के सभी सांसद, विधायक, विधानपार्षद, क्षेत्रीय प्रभारी, बिहार से राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्य, प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ताओं के साथ ही विधानसभा चुनाव में पार्टी के पराजित उम्मीदवारों को भी बुलाया गया है। अनिल ने आगे कहा कि नए साल में हो रही इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन को और सशक्त व धारदार बनाने की रणनीति बनाई जानी है।

You may have missed