ECR : 1 जोड़ी ट्रेन का परिचालन रद्द एवं 2 ट्रेनें खुलेंगी पुनर्निर्धारित समय से

file photo

हाजीपुर। बिलासपुर मंडल के खरसिया-झराडीह-राबर्टसन रेलखंड पर प्री एनआई एवं एनआई कार्य के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल की 1 जोड़ी ट्रेन का परिचालन रद्द एवं 2 ट्रेनें पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
रद्द ट्रेनें
1. 25 फरवरी को बिलासपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस।
2. 27 फरवरी को पटना से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस।
पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
1. 18 से 26 फरवरी तक राजेन्द्रनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस राजेन्द्रनगर से 01.30 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
2. 19, 22 एवं 26 फरवरी को सिकंदराबाद से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस सिकंदराबाद से 01.30 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

You may have missed