PATNA : होटल से पकड़े गए 7 को पीआर बांड पर छोड़ा गया, स्कॉर्पियो ड्राइवर गिरफ्तार

पटना। स्कूल के लिए डोनेशन के नाम पर कोलकाता के कपड़ा कारोबारी अमित कुमार सिन्हा के किडनैपिंग की साजिश का मामला रविवार को दूसरे दिन पलट गया। बता दें शनिवार की सुबह पुलिस टीम ने गांधी मैदान के दक्षिणी छोर पर स्थित होटल पल्लवी इंटरनेशनल में छापेमारी कर एक साथ 8 लोगों को अपने कब्जे में लिया था। तब आशंका जताई जा रही थी कि ये लोग डोनेशन मांगने के नाम पर कपड़ा कारोबारी को मुंगेर के धरहरा ले जाकर अगवा कर मोटी रकम वसूलने का प्लान बना रहे थे। लेकिन अब यह बात पूरी तरह से पलट गई है।
पटना पुलिस का दावा है कि कारोबारी समेत जिन 8 लोगों को गांधी मैदान थाने की टीम ने पकड़ा और उन्हें डिटेन किया, इनमें शामिल हर एक व्यक्ति का पूरी तरह से जांच पड़ताल कराया गया। इसके लिए स्थानीय थानों की पुलिस की भी मदद ली गई। किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले। इसके बाद 7 लोगों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है। हालांकि इस मामले में सिर्फ एक शख्स स्कॉर्पियो (बीआर 27सी-7220) का ड्राइवर प्रदीप कुमार को पकड़ा गया है। क्योंकि जब शनिवार को पुलिस टीम ने छापेमारी की थी तो सारे लोग पल्लवी होटल के कमरे में कारोबारी से बात कर रहे थे। जबकि ड्राइवर प्रदीप बाहर में गाड़ी के पास था। गाड़ी भाड़े पर लाई गई थी और इसी के अंदर सीट के नीचे से देशी कट्टा बरामद हुआ था। कट्टा के अंदर एक गोली भी भरी हुई थी। प्रदीप मूल रूप से नवादा जिले के हिसुआ थाना के मनोहर बिगहा का रहने वाला है। गाड़ी से बरामद कट्टा उसी का है या किसी और का? पुलिस इसके बारे में स्पष्ट नहीं कर पा रही है। हालांकि प्रदीप के खिलाफ एएसआई चंद्रभान सिंह के बयान पर गांधी मैदान थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

About Post Author

You may have missed