पटना एम्स में कोरोना से 5 लोगों की मौत, 13 नए मामले सामने आये

फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में रविवार को 5 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि नए मरीजो में 13 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। वहीं शनिवार को कोरोना से संक्रमित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी पटना एम्स में भर्ती हुए हैं, जिनकी हालात में सुधार है।
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक, पटना एम्स में रूपसपुर के 68 वर्षीय सुखेदव शर्मा, दानापुर के 81 वर्षीय कमला पासवान, पटना सिटी के 63 वर्षीय प्रेम कुमार, राजीव नगर की 68 वर्षीय ललीता सिंह जबकि सिवान के 68 वर्षीय मनकेश्वर सिंह की मौत हो गयी है। वहीं रविवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 13 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसमें शेखपुरा, पटना, बाढ़, पुर्णिया, कटिहार, भागलपुर एवं दरभंगा के मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एम्स में 7 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
वहीं डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी एम्स में भर्ती हुए हैं, जिनका कोरोना पॉजिटिव है। उनकी हालत में सुधार हो रहा है। चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रख रही है।

About Post Author

You may have missed