December 7, 2025

सड़क हादसे में पटना-वैशाली में दो महिला समेत तीन की मौत, आधा दर्जन घायल

पटना। बिहार में अलग-अगल सड़क हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग हादसे में घायल हो गए हैं। उक्त हादसा पटना, वैशाली व नालंदा में हुई है। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के बाइपास के निकट चांगर मोहल्ले में सड़क निर्माण कार्य में लगे एक क्रेन ने एक महिला समेत दो लोगों को कुचल दिया। जिसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक महिला आंगनबाड़ी सेविका थी, जो ड्यूटी पर जा रहा थी। इस घटना के बाद लोगों का आक्रोश उभर पड़ा। आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए सड़क जाम कर आगजनी की। इस दौरान पुलिस तमाशबीन बनी रही। वहीं पटना में ही एक अन्य सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई। बिहटा ओवरब्रिज के नीचे एक अनियंत्रित ट्रक ने एक युवक को कुचलते हुए ट्रक को लेकर चालक फरार होने में सफल रहा। मृतक की पहचान दुल्हिनबाजार के सोनियमा निवासी सोनू कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वह अपनी मां के साथ बिहटा इलाज कराने के लिए आया था।
वैशाली में ट्रक से कुचलकर महिला की मौत
वैशाली में महुआ-हाजीपुर सड़क के कन्हौली के निकट भी एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
नालंदा में ट्रक ने टेम्पो में मारी टक्कर
शुक्रवार सुबह नालंदा के सारे थाना क्षेत्र स्थित एनएच 82 पर नोनिया पुल के पास एक ट्रक ने यात्रियों से भरी टेम्पो में टक्कर मार दी। दुर्घटना में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए, जिनमें दो की हालत चिंताजनक बतायी जाती है। उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है।

You may have missed