सड़कों पर बेवजह निकलने वालों की हो रही किरकिरी, पुलिस कर रही पूछताछ

पटना/फुलवारी शरीफ। कोरोना के चलते लगे लॉक डाउन में भी बेवजह घरों से निकलने वालों को अब पुलिस प्रशासन की सख्ती से किरकिरी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी के हड़ताली मोड़, आयकर गोलंबर, आर ब्लाक, मैनपुरा, राजभवन मोड़ के साथ ही फुलवारी शरीफ में शहीद भगत सिंह चौक, खोजा इमली, हारून नगर मोड़, अनिसाबाद गोलंबर, चितकोहरा, जेपी गोलंबर, बेउर मोड़, सिपारा, बस स्टैंड, जगनपूरा मोड़, जीरो माईल, बैरिया, गोपालपुर थाना के सामने, गौरीचक बाजार, बेलदारी चक इलाके में पुलिस और ट्रैफिक जवानों की सख्ती से अब आम लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है।

गोपालपुर थानेदार अलोक कुमार स्वयं थाना के सामने बैरियर लगाकर लोगों से पूछताछ के बाद ही आने-जाने की इजाजत देते नजर आये। जो लोगो गैर जरुरी काम से निकले थे, उनकी भारी किरकिरी हुई और उन्हें उलटे वापस लौटा दिया जा रहा था। पुलिस आम लोगों के साथ सख्ती के साथ ही समझाने में भी लगी थी कि आपलोगों की सुरक्षा के लिए ही लॉकडाउन लगाया गया है। इसका पालन करें और अपने साथ अपने परिवार को सुरक्षित रखें। फुलवारी शरीफ में भी दिन से लेकर देर रात तक पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ियां लोगों को अपने घरों में ही रहने की अपील करती रही।