November 18, 2025

स्वामी विवेकानंद की जीवनी को आत्मसात करें: हाजी खुर्शीद हसन

फुलवारी शरीफ। पटना के तक्षशिला कॉलेज आॅफ एजुकेशन, हिन्दुनी फुलवारी शरीफ में शनिवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्या पर एक दिवसीय रचनात्मक काव्य उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिज्ञा चरित्र से चिंतन तक नामक इस कार्यक्रम का आयोजन थॉट्स एंड इंक संस्था ने कराया, जिसका उद्देश्य छात्र छात्राओं में रचनात्मकता को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर प्रकाश केंद्रित करते हुए दर्जनों स्टूडेंट्स ने स्वरचित काव्य और लघुकथा को अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमार शांत रक्षित ने स्वामी विवेकानंद के संस्कारों का उल्लेख कर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया, वहीं विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के चेयरमैन हाजी खुर्शीद हसन, फराह दीबा और निदेशक इकबाल हसन, इस्लामिया बीएड कॉलेज के प्राचार्य आरके अरुण, सत्तार बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह, तक्षशिला बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सविता सिन्हा ने छात्र-छात्राओं को अपने चरित्र से चिंतन तक को स्वामी विवेकानंद के जीवनी के अनुसार ढालने का प्रतिज्ञा कराया। युवा साहित्यकार ज्ञानेन्द्र भारद्वाज ने रचनात्मक लेखन की विभिन्न शैलियों पर व्याख्यान दिया। थॉट्स एंड इंक के संस्थापक अभिषेक शंकर संस्था के भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। प्रतियोगिता के माध्यम से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जिनमें अतुल कुमार प्रथम, अमृता कुमारी द्वितीय और मनीष को तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिक्षकों ने भी अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम में प्रख्यात साहित्यकार डॉ. किरण कुमारी भी मौजूद रही। मंच संचालन डॉ. कविता कुमारी ने किया। अतिथि कवि के रूप में युवा कवि सिमरन राज, निशु प्रिया, रवि कुमार गुप्ता और निशांत पांडेय ने भी अपनी रचना सुनाई।

You may have missed