January 1, 2026

सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इबादत, नमाज और तरावीह को करें पूरा : मेराज खालिद नूर

फुलवारी शरीफ। सोशल एक्टिविस्ट सह अधिवक्ता मेराज खालिद नूर ने बताया कि रमजान की शुरूआत हो चुकी है। मुस्लिम समुदाय के लोग साल भर रमजान का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस महीने अल्लाह अपने बंदों को बेशुमार रहमतों से नवाजता है। इस बार रमजान से पहले ही लॉक डाउन लगा हुआ है। ऐसे में अल्लाह की इबादत घरों में ही करना है। मेराज खालिद नूर हिन्दुस्तानी रोजाना अपने घर से जरूरत मंदों के बीच राशन सामग्री भी वितरित कर रहे हैं। इस नेक काम में इनकी पत्नी और बच्ची भी पूरा सहयोग करती है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को कोरोना के प्रसार से बचाने के लिए प्रशासन को पूरा सहयोग करना चाहिए। भीड़ भाड़ नहीं लगाना चाहिए और गरीबों को ज्यादा से ज्यादा मदद करना चाहिए। गरीबों की मदद से आलाल्ह खुश होते हैं। उन्होंने कहा कि रमजान में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इबादत, नमाज और तरावीह को पूरा करें। कोरोना जैसी महामारी से निपटने में सरकार और प्रशासन को सहयोग करते हुए रोजा को मुकम्मल करना है। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के बीमार और संदिग्ध लोगों को चिकित्सकीय जांच कराने के लिए जागरूक करना चाहिए। अल्लाह ने जीवन दिया है तो इस जीवन को लोगों की मदद में लगाना चाहिए।

You may have missed