सोशल डिसटेंस मेंटन कर जदयू एमएलसी ने बांटे खाद्य सामग्री

पटना। जदयू विधान पार्षद डाॅ. रणवीर नंदन के द्वारा दीघा विधान सभा क्षेत्र अंंतर्गत पटना नगर निगम के वार्ड संख्या नौ, दस, बारह व तेरह के जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री वितरण कराया गया। डाॅ रणवीर ने अपने आवास पर जनता दल यू के गर्दनीबाग सेक्टर अध्यक्ष शैलेश कुमार सिन्हा एवं सचिवालय सेक्टर के वार्ड संख्या नौ के कार्यकर्ता अजय कुमार चन्द्रवंशी को फूड पैकेट के अंतर्गत चावल, दाल, आलू, प्याज, बैगन, टमाटर, नमक, मसाला वितरण के लिए दिया। इसके अलावा अगल-बगल के लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेंन करते हुए फूड पैकेट का खुद से भी वितरण किया। इस मौके पर डाॅ. नंदन ने कहा कि छात्र जदयू के कार्यकर्ता सभी जिला में सोशल डिंस्टेंसिंग का पालन करते हुए राहत कार्य चला रहे हैं। डा. नंदन ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि बिहार के वैसे छात्र जो लाॅकडाउन के कारण विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के आसपास रह रहे हैं या घर से दूर हैं उन्हें छा़त्र जदयू के कार्यकर्ता भोजन की कोई कमी न होने दें। डाॅ. नंदन ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के बचाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिन-रात एक किए हुए हैं। उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया कि जब तक लाॅकडाउन है तब तक संयम रखकर इस महामारी को दूर भगाएं।
