सोनिया गांधी द्वारा घोषणा के बाद नीतीश एवं मोदी सरकार बैकफुट पर : राठौड़

पटना। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा किए गए घोषणा के बाद केंद्र सरकार से लेकर बिहार की नीतीश सरकार बैकफुट पर चली आयी। बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बयान जारी करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार पहले तो लॉक डाउन में फंसे गरीब मजदूरों तथा छात्रों से प्रदेश वापस आने के लिए चलाई जा रही विशेष ट्रेनों का किराया वसूल रही थी। मगर सोनिया गांधी के इस ऐलान के बाद की मजदूरों तथा छात्रों का पूरा किराया कांग्रेस पार्टी वहन करेगी, तब जाकर केंद्र सरकार की तंद्रा भंग हुई। अब पलटी मारते हुए केंद्र सरकार तथा रेल मंत्रालय किराया में सब्सिडी वाली नई शिगूफा छेड़ रही है। वहीं बिहार की नीतीश सरकार भी विपक्ष के दबाव के बाद ही मजदूरों के किराया वाली समस्या के संबंध में सकारात्मक रुख अपनाने पर मजबूर हुई।
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने आगे कहा कि कल तक बिहार सरकार रेलवे के निर्देश के द्वारा किराया वसूल होने की बात कर रही थी। जैसे ही विपक्ष का दबाव पड़ा आज अचानक किराया समेत सरकार की ओर से 500 रुपया प्रति यात्री देने की घोषणा की है। उन्होंने इसे राज्य में विपक्ष का जीत बताया। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा समेत पूरे विपक्ष के दबाव के कारण आज नीतीश सरकार को जनहित के मुद्दे पर बैकफुट पर आना पड़ा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की यह आदत बन चुकी है कि जब तक विपक्ष दबाव नहीं बनाता तब तक सरकार कुंभकर्णी निद्रा में सोयी रहती है।

You may have missed