सैनिटाइज किये जा रहे महावीर कैंसर संस्थान के सभी वार्ड, मरीजों के साथ सिर्फ एक ही रहेंगे

फुलवारी शरीफ। पूरे विश्व में कोरोना वायरस के चलते मानव समाज आतंकित हैं। भारत में स्थिति चिंताजनक है। बिहार में अभी तक कोरोना वाइरस से ग्रसित एक भी मरीज नहीं मिले हैं। लेकिन संदेह के दायरे में काफी मरीज हैं। महावीर कैंसर संस्थान बिहार का एक मात्र कैंसर संस्थान है, जहां हर समय हजारों मरीज और उसके परिजनों की भारी भीड़ उमड़ी रहती है। संसथान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने शुक्रवार को एक प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए संस्थान के सभी वार्डों को सैनिटाईज किया जा रहा है, साथ ही यहां भर्ती हजारों मरीजों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन कई कदम उठाए गये हैं। जिनमें भर्ती मरीजों के साथ सिर्फ एक परिजन ही रहेंगे। उन्हें भी मास्क या रूमाल चेहरे पर ढ़ककर साबुन से हाथ धोकर अपने मरीजों की देखभाल करनी है। आउटडोर मरीजों के साथ दो परिजन अस्पताल में आयेंगे। तीनों भवन ब्लॉक ए, बी एवं सी के सिर्फ एक प्रवेश द्वार रखा गया है। सभी गेटों पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा प्रवेश पास की जांच की जाएगी। अस्पताल भवन में मरीजों को छोड़ किन्हीं को खाने और सोने की अनुमति नहीं दी जाएगी। चिकित्सकों, नर्सो, पारा मेडिकल कर्मियों को फेस मास्क दिया जा चुका है। सभी वार्डो में सैनिटाइजर रखा हुआ है। अस्पताल कर्मियों द्वारा मरीजों एवं परिजनों को सावधानियां बरतने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि मरीज और उनके परिजनों हजारों की भीड़ के अलावा अस्पताल में हमेषा लगभग 800 चिकित्साकर्मी मरीजों की सेवा में कार्यरत हैं।

About Post Author

You may have missed