December 9, 2025

सुलतानगंज में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन शुरू

भागलपुर। सुलतानगंज प्रखंड में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मतदान केन्द्रों की जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं इस मामले में प्रतिनियुक्त निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी प्रभात रंजन के द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर क्षेत्रस्तरीय पदाधिकारी द्वारा भौतिक सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। जिसमें बिजली, पानी, शौचालय इत्यादि का ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही साथ एक हजार से अधिक मतदाता बूथों का आकलन कर नये मतदान केन्द्र बनाने हेतु प्रस्ताव भेजने की तैयारी की जा रही है। अनुमान है कि विधानसभा क्षेत्रों में पूर्व से एक सौ 88 मतदान केंद्र अवस्थित हंै। एक हजार से अधिक मतदाता को अलग करने के बाद सुलतानगंज प्रखंड में कुल 272 मतदान केन्द्र हो जाएगा। इस दौरान विभाग के बड़ा बाबू कौसर जमीर, सहायक अमरेंद्र कुमार इत्यादि मौजूद थे।

You may have missed