सुशील मोदी ने संभाला मोर्चा, कहा- राजद के कुछ नेता वफादारी साबित करने में लगे हैं

पटना। अरूणालच सियासी कांड को लेकर बिहार में उत्पन्न सियासी संकट पर राजद की ओर से जारी लगातार बयानबाजी पर भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने मोर्चा संभाल लिया है। मोदी ने उन नेताओं पर निशाना साधा है, जो लगातार राजद की ओर से बयान दे रहे हैं। सुशील मोदी ने कहा है कि राजद के कुछ नेता वफादारी साबित करने में लगे हैं।

 

मोदी की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद की पार्टी अपने दर्जन भर एमएलए-एमएलसी को जदयू में जाने से नहीं रोक पायी, जिसके बाद 10 लाख लोगों को एक झटके में सरकारी नौकरी देने का अव्यावहारिक वादा नकार दिया गया। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा कि ‘गरीबों-मजदूरों, युवाओं-महिलाओं ने जिस पार्टी के अनुभवहीन वंशवादी नेतृत्व को विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया, उसका कोई न कोई शख्स एनडीए के विधायक तोड़ने के नित नये बड़बोले दावे कर अपनी लॉयल्टी साबित कर रहे हैं। इनमें कोई राजनीतिक सच्चाई नहीं।’

About Post Author

You may have missed