सीतामढ़ी : मत्स्य पालकों के बीच 90% अनुदान पर दिया गया 27 वाहन, डीएम ने सौंपी लाभुकों को चाभी
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिला मुख्यालय डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में मत्स्य विभाग के द्वारा वाहन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीतामढ़ी जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा द्वारा लाभुकों के बीच वाहनों का चाभी सौंपा गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा अतिपिछड़ा व अनुसूचित जाति के चयनित मत्स्य पालकों के बीच वाहनों का वितरण किया गया है। इस योजना में लाभुकों को 90 प्रतिशत का अनुदान दिया गया है। सभी लाभुकों को एजेंसी से वाहन मंगवाकर उपलब्ध कराया गया है। मत्स्य पालकों को अब जिले के विभिन्न बाजारों तक पहुंचकर मछली बेचने एवं तालाबों की देखरेख में सुविधा होगी।


वहीं जिला मत्स्य पदाधिकारी ज्ञानशंकर सहनी ने बताया कि मछली कच्चा व्यवसाय है, इसे तालाबों से लेकर बाजारों तक पहुंचने में विलंब होने पर हानि की संभावना बढ़ जाती है। इस स्थिति को देखते हुए विभाग द्वारा मत्स्य पालकों को अनुदान पर वाहन उपलब्ध कराया गया है। मौके पर वाहन वितरण शिविर में 90 प्रतिशत अनुदान पर 17 मोपेड, 6 थ्री व्हीलर व 4 फोर व्हीलर का वितरण किया गया। जिसमें प्रति टू-व्हीलर मोपेड एवं आईस बॉक्स पर 45 हजार, थ्री व्हीलर कॉमर्सियल वाहन पर 2.52 लाख व फोर व्हीलर कॉमर्सियल वाहन पर 4 लाख 32 हजार अनुदान दिया गया है।
वाहन वितरण समारोह में उप विकास आयुक्त तरनजोत सिंह, ओएसडी विकास कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता सोनी कुमारी, मत्स्य विकास पदाधिकारी नरेंद्र किशोर, धीरेंद्र ठाकुर व गंभीर कुमार समेत मत्स्य पालक मौजूद थे।

