सीएम नीतीश से मिले जेपी नड्डा, बेटे की शादी का दिया न्यौता

पटना। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। पटना के एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पर दोनों दिग्गज नेताओं की मुलाकात हुई। इस दौरान नीतीश कुमार ने गुलदस्ता देकर जेपी नड्डा का स्वागत किया। बताया जाता है कि नड्डा ने नीतीश कुमार को अपने बेटे की शादी का न्यौता दिया। इसके अलावा दोनों दिग्गज नेताओं के बीच बिहार के ताजा राजनीति हालात पर भी चर्चा हुईं। इसके पहले जेपी नड्डा सुबह में बिहार पहुंचे और उन्होंने बीजेपी के पटना कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके अलावा अन्य 10 जिलों में बने पार्टी कार्यालयों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन किया। इसके लिए बीजेपी की ओर से पटना समेत अन्य जिलों में मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों व वरीय नेताओं की ड्यूटी लगाई थी। इसके बाद बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई।
