September 18, 2025

CM नीतीश बोले, किसी के नजदीकी वाला कोई भी शराब मामले में गड़बड़ी करे तो सीधे अंदर करें

पटना। बिहार में इन दिनों शराबबंदी को लेकर सियासत गरमायी हुई है। विपक्ष विधानसभा के अंदर और बाहर सीएम नीतीश को घेरने के लिए कोई मौका नहीं गंवाना चाहती है। इस बीच सत्ता पक्ष की ओर से भी शराबबंदी को लेकर सीएम नीतीश को निशाना बनाया जाता रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश ने शुक्रवार को स्पष्ट कहा है कि किसी के नजदीकी वाला कोई भी आदमी शराब के मामले में गड़बड़ी करता है तो उसे सीधे अंदर करें। उक्त बातें पुलिस सप्ताह के अवसर पर बीएमपी5 में आयोजित समारोहिक परेड में बतौर मुख्य अतिथि सीएम नीतीश कुमार ने कहीं।
उन्होंने कहा कि शराबबंदी से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई हो रही है। अप्रैल 2016 से जनवरी 2021 तक 255111 मामले दर्ज हुए हैं। सीएम ने कहा कि शराबबंदी में शिथिलता बरतने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है। पुलिस और मद्य निषेध के 619 कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही, 348 पर एफआईआर और 186 कर्मियों को बर्खास्त किया गया। 60 पुलिस अधिकारी थानेदार बनने से वंचित हुए हैं। कहा कि शराबबंदी में मेरा कोई स्वार्थ नहीं है, लोगों के हित में मैं इसे छोड़ने वाला नहीं हूं। कुछ लोग अपने आप को बड़ा ज्ञानी समझते हैं पर लिखते गड़बड़ हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 90% लोग अच्छे हैं महज 10% इधर से उधर में रहते हैं। सीतामढ़ी की घटना पर उन्होंने कहा कि पुलिस पहुंची तो धंधा करने वालों ने गोली चला दी। हमेशा पुलिस को टीम में भेजें, इक्का-दुक्का ना जाएं। उन्होंने कहा, शराब बीमारियों और मौत का बड़ा कारण है।

You may have missed