विपक्षी लोग सीएए को लेकर समाज में भेद पैदा करना चाह रहे : आरसीपी

लखीसराय। जदयू के राज्यसभा में संसदीय दल के नेता रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने जदयू कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे राज्य सरकार के किये हुए कार्यों को आम जनता तक पहुंचाएं। इसके लिए सरकार के द्वारा आम जनता के लिए किये गये कार्यों को समेकित रूप से तैयार कर उसे पार्टी के हर कार्यकर्ता तक वाट्सअप के माध्यम से पहुंचाएं और कार्यकर्ता इसे आम जनता तक पहुंचाएं। वे लखीसराय के जिले के सूर्यगढ़ा विधानसभा में पार्टी के नवमनोनीत बूथ अध्यक्ष व सचिवों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि याद करें जिस समय बिहार में हमारे नेता नीतीश कुमार की सरकार बनी थी, उस समय कैसा बिहार था और आज का बिहार कैसा है, इसका अंतर जनता को समझाएं। श्री सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने समाज के सभी वर्गाे को साथ लेकर बिहार में न्याय के साथ समावेशी विकास किया है। आज आपलोगों के पास कुछ लोग नागरिकता कानून व एनआरसी के नाम पर भ्रम पैदा करने के लिए आते होंगे। इस बिल पर आपलोगों के द्वारा चुने गये सांसद राजीव रंजन सिंह ने इस बिल पर लोकसभा में सोच समझकर फैसला लिया है और उसके बाद हमने भी इस बिल का राज्यसभा में समर्थन किया। इस बिल से देश के आम नागरिकों खासकर अल्पसंख्यक समाज के लोगों को कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्षी लोग इस बिल को लेकर समाज में भेद पैदा करना चाह रहे हैं मगर मुख्यमंत्री के रहते यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 साल के शासन में कहीं भी दंगा नहीं हुआ न कही नरसंहार हुआ है। वे समाज के सभी जाति धर्म को साथ लेकर समाज के वंचित लोगों को मुख्यधारा से जोड़ते हैं। इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीति के साथ-साथ समाज सुधार का भी काम करते हैं। उन्होंने राज्य में शराबबंदी, दहेजबंदी, बाल विवाह उन्मूलन के साथ-साथ अभी पर्यावरण संरक्षण के लिए यात्रा कर रहे हैं। हमें ही उनके आह्वान पर 19 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला में शामिल होकर नर्या रिकार्ड बनाना है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, संजय मेहता, सूर्यगढ़ा प्रखंड अध्यक्ष सहित स्थानीय नेताओं ने संबोधित किया।

You may have missed