फतुहा : सीआरपीएफ जवान की गार्ड आफ आनर के साथ अंत्येष्टि
फतुहा। सोमवार को सीआरपीएफ 167 के जवान की फतुहा के समसपुर स्थित श्मशान घाट पर गार्ड आफ आनर के साथ अंत्येष्टि की गई। जवान के अंत्येष्टि के दौरान गया के 159 के डिप्टी कमांडेंट मोती लाल व उनके बटालियन के जवान मौजूद थे। अंत्येष्टि के पहले मृत जवान को तिरंगे में लपेट कर स्थानीय श्मशान घाट पर लाया गया। विभाग के जवान शव को आते ही तिरंगे को उतारा तथा गार्ड आफ आनर की सलामी दी। मृत जवान हिलसा के पूना गांव के रहने वाले 39 वर्षीय रामप्रवेश प्रसाद थे।


बताया जाता है कि कोलकाता में ड्यूटी के दौरान उनकी बीते 14 फरवरी को देहांत हो गया था। उसके बाद उनकी शव को ट्रेन द्वारा गया लाया गया। गया की बटालियन उनके शव को लेकर पैतृक गांव हिलसा पहुंचे। इसके बाद शव को स्थानीय श्मशान घाट पर ससम्मान लाया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र सुधांशु ने दी। वे अपने पीछे पत्नी के साथ-साथ दो पुत्र व दो पुत्री को छोड़कर गये हैं। वे सीआरपीएफ में कुक के पद पर पदस्थापित थे।

