सिलेब्रिशन 2020 का आगाज, श्याम रजक बोले- बदल रहा है बिहार

फतुहा। बुधवार की शाम फोरलेन स्थित छपाक वाटर पार्क में सिलेब्रिशन 2020 का आगाज हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ उद्योग मंत्री श्याम रजक ने रिबन काटकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री रजक ने कहा कि इस तरह के शांतिपूर्ण आयोजन से विश्वास हो रहा है कि बिहार वाकई में बदल रहा है। बिहार की छवि देश-दुनिया में निखर रही है। उन्होंने आशा जतायी कि 2020 में भी बिहार देश-दुनिया में अपनी छवि और विकसित करेगी। कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री जैसलिन माथुर, प्लेबैक सिंगर कौशिक राय तथा एंकर अंजली मलिक ने भी शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन जाने-माने मिमिक्री आर्टिस्ट शमशेर खान ने किया। इस मौके पर कमलेश कुमार सिंह, कुमारी अर्पणा, संतोष कुमार समेत छापाक वाटर पार्क के अधिकारी मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed