नाबालिग जोड़े घर से फरार, मामला पहुंचा थाने; साली से शादी रचा पत्नी को मारपीट कर घर निकाला

नाबालिग जोड़े घर से फरार मामला पहुंचा थाने

फतुहा। गुरुवार को बांकीपुर गोरख गंगा किनारे स्थित मुहल्ले से एक नाबालिग जोड़े के फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ मे दोनों पक्षों के परिजनों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है। बताया जाता है कि बीते बुधवार को दोनों अपने-अपने घर से यह कहकर निकले कि चर्च जा रहे हैं। इसके बाद दोनों चर्च पहुंचने से पहले ही लापता हो गए। थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर नाबालिग जोड़े का पता लगाया जा रहा है।

साली से शादी रचा पत्नी को मारपीट कर घर निकाला
फतुहा। गुरुवार को एक युवक द्वारा साली से शादी रचाकर पहली पत्नी को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव की है, जहां युवक ने अपने दस साल पुरानी वैवाहिक संबंध को तोड़कर साली से ही शादी रचा ली है। पीड़ित पत्नी सुनैना देवी ने अपने पति पर मारपीट व प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत भी दर्ज करायी है। पीड़ित महिला के अनुसार उसका पति उसे अब घर में नहीं रहने देना चाहता है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

About Post Author

You may have missed