January 26, 2026

PATNA : साढ़ू की हत्या का आरोपी विक्की मोबाइल की 9 दिन बाद गोली मारकर हत्या

पटना सिटी। पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के चैली टाड़ इलाके में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर एक अन्य हत्यारोपी की हत्या कर दी है। हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। आसपास की दुकानें धड़ाधड़ बंद होने लगी। मृतक युवक की पहचान विक्की मोबाइल के रूप में हुई है। 9 दिन पूर्व अपने साढ़ू कुख्यात अपराधी लल्ला गोप की हत्या की घर के पास गोली मारकर कर दी थी। लल्ला गोप की हत्या के बाद से ही विक्की फरार चल रहा था। सोमवार को अज्ञात अपराधियों ने उसकी भी हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही आलमगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।
आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि मृतक युवक भी अपराधी किस्म का था। उस पर आलमगंज थाना में ही कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।


बता दें बीते 6 फरवरी को आलमगंज थाना क्षेत्र के माखनपुर ईदगाह के पास दुर्गा गोप के 28 वर्षीय पुत्र लल्ला गोप अपने ही घर के पास शनिवार का दिन होने की वजह से पीपल पर जल चढ़ाने गया था। जब वह जल चढ़ा रहा था, उसी बीच उसका साढ़ू विक्की मोबाइल आया और पिस्टल निकाल कर गोली चला दी। गोली लल्ला गोप के चेहरे पर लेफ्ट साइड में जा लगी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि विक्की मोबाइल वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था।

You may have missed