PATNA : सवारी ट्रेन बढ़ाने एवं सीजन टिकट की सुविधा लागू करने की मांग

पटना। बिहार दैनिक यात्री संघ ने एक बार फिर ई-मेल द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रेल मंत्री पीयूष गोयल, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी एवं दानापुर मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार से मांग की है कि पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल के साथ सभी मंडलों में शीघ्र ही सवारी ट्रेन बढ़ाने और सीजन टिकट को शीघ्र ही लागू किया जाये। ज्ञात हो कि 4 जनवरी से स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं। लेकिन सवारी ट्रेन एवं सीजन टिकट की सुविधा भी नहीं रहने के कारण आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के साथ दैनिक यात्रियों को काफी आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन नहीं रहने के कारण छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं जा रहे हैं।
संघ के मुख्य संरक्षक मंजुल कुमार दास, अध्यक्ष बीपी शर्मा, महासचिव नंद किशोर प्रसाद, सचिव शोएब कुरैशी, केबी राय सहित अन्य पदाधिकारियों ने मांग की है कि शीघ्र ही सवारी ट्रेन बढ़ाने की अनुमति प्रदान की जाये, जिससे यात्रियों को आर्थिक राहत मिल सके।

About Post Author

You may have missed