September 16, 2025

सर्व मंगला सांस्कृतिक मंच ने कोरोना स्वदेश गान से दी श्रद्धांजलि

फुलवारी शरीफ। लॉकडाउन में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती पर सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच के वरीय रंगकर्मी महेश चौधरी ने उनके प्रति श्रद्धांजलि देते हुए कहा की बाबा साहब के सपनों का हो मेरा भारत। इस कोरोना जैसी महामारी के जंग में लड़ रहे उन योद्धाओं को नमन करते हुए मंच की गायिका मोनिका राज ने अपनी श्रद्धांजलि में स्वदेश गान के माध्यम से कोरोना गीत- भारत अपना, हम भारत के भारत माता-सबकी माता, इसका कण-कण नग में गाता, घर में रहो मेरे देशवासियों कोरोना वायरस को रोकने के लिए, अब तक लड़ते आए हैं आगे भी लड़कर जीतेंगे, लॉकडाउन के खत्म होने तक घर से बाहर हम नहीं निकलेंगे, देशवासियों कोरोना वायरस को रोकने के लिए, सोशल डिस्टेंसिंग लक्ष्मण रेखा को हर हाल में पालन करना है, हम लड़कर इस कोरोना महामारी के जंग से हम जीतेंगे-आप सबका साथ चाहिए, साथ चाहिए, साथ चाहिए।

You may have missed