सरस्वती पूजा की धूम : जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की सीख देती है मां शारदे

फुलवारी शरीफ। शहरी व ग्रामीण इलाके में शिक्षण संस्थानों में गुरुवार को विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा की धूम रही। सम्पतचक व फुलवारी शरीफ प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के अलावे कई स्थानों पर पूजा पंडाल बनाकर विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। वसंत पंचमी के मौके पर आयोजित इस पूजा के लिए कई स्थानों पर गुरुवार से प्रतिमा स्थापित कर पूजा प्रारंभ की गई। इस बार पंचमी गुरुवार दिन के एक बजे तक होने के कारण अधिकांश जगहों पर गुरुवार को ही प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी। विद्यालयों में पूजा को लेकर बच्चों में खासा उत्साह दिखा।
वहीं शारदा पुरम बैरिया संपत चक के प्रेमा लोक मिशन पब्लिक स्कूल में मां सरस्वती की पूजा के बाद निदेशक गुरु प्रेम ने कहा कि विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा हम सब कर रहे हैं। बसंत के आगमन के बाद मां सरस्वती की पूजा हमें जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की सीख देती हैं। बसंत हरियाली का भी परिचायक है। शरद ऋतु के आखिरी दिनों में जिस प्रकार से पेड़ों से पत्ते झड़ते हैं और बसंत में वहां नई कोपल का स्वागत किया जाता है। यह जीवन की एक नई शुरूआत का भी परिचायक है। वहीं परसा बाजार के नत्थूपुर कुरथौल रोड स्थित एसडीभी पब्लिक स्कूल में मां सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। विद्यालय के शिक्षकों, बच्चों एवं अभिभावकों ने इस पूजनोत्सव में भाग लिया। पूजनोत्सव के उपरांत प्रसाद का भी वितरण किया गया। इसके साथ-साथ विद्यालय के छात्रों के बीच इंटर स्कूल कबड्डी चैम्पियनशिप का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के फतेहपुर स्थित ब्रांच के बच्चे विजयी हुए। विजयी बच्चों को विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
