December 9, 2025

सरकार और प्रशासन से मास्टर प्लान बना कर श्रावणी मेले की तैयारी शुरू करने का आग्रह

भागलपुर (गौतम सुमन गर्जना)। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर अब तक श्रावणी मेले की तैयारी तक शुरू नहीं होने से अंग प्रदेश भागलपुर समेत विभिन्न क्षेत्रीय वासियों के लिए यह चिंता और परेशानी का सबब बना हुआ है। श्रावणी मेला की वजह से सुल्तानगंज-बाबा बैजनाथ धाम और बाबा बासुकीनाथ धाम पूरी दुनिया में एक चर्चित और धार्मिक दृष्टि से प्रसिद्ध स्थल बना हुआ है। उक्त बातें जिला भाजपा के उपाध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं सुल्तानगंज विधानसभा के युवा समाजसेवी पवन मिश्रा ने कही।
उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला अंग प्रदेश का ऐतिहासिक व गौरवशाली सुल्तानगंज का पर्याय बना हुआ है। ऐसे में प्रशासन को नए सिरे से इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर वर्ष लगने वाले विश्व के सबसे बड़े मानव मेले में कोरोना का संकट जरूर है, लेकिन सुल्तानगंजवासी धैर्य और सबल का परिचय देते हुए इस जंग से भी जरूर जीत हासिल करेगी। उन्होंने बताया कि सुल्तानगंज का हर एक परिवार मेले की आस में बैठा रहता है, क्योंकि इस एक महीने की कमाई से इन लोगों का पूरे साल का गुजर-बसर होता है। बिहार सहित देश भर के अन्य राज्यों से भी जीविकोपार्जन के लिए मेले के दौरान कई परिवार सुल्तानगंज पहुंचते हंै। उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं, बल्कि राज्य सरकार को भी इस श्रावणी मेले से अधिक राजस्व होती है। आस्था के इस महासैलाब में यूं तो लाखों-लाख की संख्या में श्रद्धालु एक दिन में चलते हैं, जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा पाना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर होगी, लेकिन अभी से ही इसके लिए मास्टर प्लान बनाकर तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। पवन मिश्रा ने बताया कि मानव सेवा ही माधव सेवा है, इसलिए हर बार वह कच्ची कांवरिया पथ पर निशुल्क कांवरिया सेवा शिविर लगाते आ रहे हैं, जिसमें भक्तजनों के लिए भोजन-पानी, चाय-ठहराव और मनोरंजन की व्यवस्था होती है। इस बार वे व्यापक तौर पर एक ऐसा सेवा शिविर लगाने का संकल्प लिए हुए हैं, जहां सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन एवं मास्क आदि की पूरी व्यवस्था होेगी।

You may have missed