December 7, 2025

सकरैचा में भारी बारिश के दौरान ठनका गिरने से आठ साल के बच्चे की मौत

मुखिया ने दिया तत्काल 5 हजार नगद व दाह संस्कार की राशि भी वहन करेंगे


फुलवारी शरीफ। सकरैचा में बुधवार की दोपहर भारी बारिश के दौरान ठनका गिरने से एक आठ साल के बच्चे की मौत हो गयी। वज्रपात की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसता हुआ दृश्य देख दूसरे बच्चों में अफरा तफरी मच गई। चिल्लाते दौड़े-भागे गांव के बच्चों ने इसकी जानकारी कारू मांझी के घर जाकर दिया। जब तक परिजन आम के बगीचे में पहुंचे तब तक आकाशीय बिजली का शिकार बालक मुकेश कुमार की मौत हो चुकी थी। बच्चे की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया। मृतक बालक मुकेश मां-बाप का छोटा बेटा था। वहीं एक बहन और एक भाई समेत मां लालवंति देवी और पिता कारु मांझी बेटे की मौत से बदहवाश होकर विलाप करने लगे। घटना से महादलित टोले में मातम छा गया। सीओ कुमार कुंदन लाल ने बताया कि मृतक के परिवार को सरकारी आपदा राशि का मुआवजा दिलाया जाएगा।


ग्रामीणों के मुताबिक कारु मांझी का पुत्र आठ वर्षीय मुकेश गांव के कई बच्चों की टोली में आम के बगीचे में आम चुनने की ललक में गया था, जहां बारिश के दौरान ठनका गिरने से उसकी मौत हो गयी। सकरैचा मुखिया संतोष कुमार ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा की चपेट में आकर महादलित परिवार के बच्चे की मौत हुई है, इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दिया गया है। मुखिया संतोष कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार को तत्काल पांच हजार नगद व दाह संस्कार का पूरा खर्च अपनी तरफ से उठाएंगे।

You may have missed