December 8, 2025

संपत चक में उप प्रमुख ने युवाओं के साथ मिलकर चलाया अभियान

फुलवारी शरीफ। शनिवार को कोरोना से बचने के लिए संपतचक में उप प्रमुख रंजीत कुमार टप्पू ने स्थानीय युवाओं के साथ मिलकर अभियान चलाया। उप प्रमुख रंजीत कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस अब माहमारी का रूप ले चुका है, ऐसे में शहरों के तरह गांव में भी ग्रामीणों को इसके प्रति जागरूक करना और आवश्यक वस्तु की खरीद के समय सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए संपतचक बाजार में दुकानों के आगे एक से डेढ़ मीटर की दूरी पर गोल घेरा का निर्माण किया गया। साथ ही दुकानदारों और ग्राहकों को घेरा में ही रहकर खरीदारी के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करने की अपील की गयी। मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार, राजद नेता एवं समाजसेवी ऋषभ राय, कर्मवीर कुमार, पिंटू कुमार राम शर्मा, देवमुनि महंत एवं अन्य युवा उपस्थित थे।

You may have missed