संपतचक में भाकपा माले ने स्वास्थ्य मंत्री का फूंका पुतला, फुलवारी में विरोध प्रदर्शन

फुलवारी शरीफ। पूरे बिहार में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बावजूद जांच और इलाज के अभाव में लोगों की मौत से नाराज भाकपा माले ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को हटाने की मांग को लेकर व्यापक प्रदर्शन किया। संपत चक में भाकपा माले ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का पुतला फूंक सरकार से बर्खास्तगी की मांग की। वहीं फुलवारी के खोजा इमली के पास माले कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। फुलवारी शहर में खोजा इमली, सकरैचा, सलारपुर, धनकी, सोरमपुर, परसा, अब्दुल्लाह चक आदि कई गांवों में प्रदर्शन किया गया। इसमें साधू शरण, गुरुदेव दास, लेलिन पासवान, देवीलाल पासवान, मंटू सहाब, राज कुमार राय आदि शामिल रहे। वहीं संपतचक के बैरिया, गोपालपुर, कंडाप, भेलवाड़ा गांव में विरोध प्रदर्शन में सत्यानंद कुमार, रामसिगार पासवान, सुरेश सिंह, धनराज पासवान, सरयुग दास, सुभाष दास, किशोर दास इत्यादि लोग शामिल थे।
माले नेताओं ने कहा कि लॉक डाउन के बावजूद कोरोना महामारी से रोजाना दर्जनों लोग बेमौत मारे जा रहे हैं और भाजपा-जदयू की सरकार चुनाव-चुनाव खेलने में मस्त है। 6 महीने बीत गए लेकिन सरकार ने जांच, इलाज, रोजी-रोजगार किसी मामले में कोई उल्लेखनीय काम नहीं किया। इस एक दिवसीय विरोध में बिहार के जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को हटाने, तमाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो तक कोरोना की जांच और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करने, तमाम अनुमंडल और जिला अस्पतालों मे कोरोना के समुचित इलाज और आईसीयू की व्यवस्था करने एवं तमाम मेडिकल कॉलेजों में आईसीयू बेड की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही निजी अस्पतालों को सरकार अपने नियंत्रण मे लेकर वहां सरकारी खर्च पर कोरोना के इलाज की व्यवस्था करने की पूरजोर मांग की गयी।

About Post Author

You may have missed