संपतचक में ऐक्टू के न्याय अभियान के तहत प्रवासी मजदूरों का किया सर्वे

फुलवारी शरीफ। बुधवार को भाकपा माले द्वारा पूरे बिहार में प्रवासी मजदूरों का जारी सर्वे अभियान के तहत माले राज्य कमिटी सदस्य सह ऐक्टू नेता रणविजय कुमार, जितेंद्र कुमार तथा संपतचक भाकपा माले सचिव सत्यानन्द पासवान ने संपतचक के बैरिया स्थित कृषि भवन में प्रवासी मजदूरों के बीच सर्वे अभियान चलाया।
ऐक्टू नेता रणविजय कुमार ने बताया कि लॉकडाउन जनित कष्टों के खिलाफ प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने, सभी मजदूरों को तत्काल 10 हजार लॉकडाउन भत्ता व प्रति व्यक्ति 10 किलो अनाज 6 माह तक देने, मृतक प्रवासी मजदूरों के परिजनों को 20 लाख मुआवजा आदि मांगों को लेकर ऐक्टू द्वारा 10-26 जून तक जारी देशव्यापी न्याय अभियान के तहत कार्यक्रम चलाया जा रहा है। माले नेता सत्यानन्द पासवान ने बताया कि भाकपा माले द्वारा पूरे बिहार में 33 सवालों से संबंधित किये जा रहे आनलाइन सर्वे अभियान के तहत संपतचक के बैरिया स्थित कृषि भवन में दो दर्जन प्रवासी मजदूरों का आनलाइन सर्वे किया गया। इस अवसर पर माले नेता सत्यानन्द पासवान, सुरेश सिंह, धनराज पासवान, रासमणि देवी मौजूद थे।
