PATNA : संपतचक के भोगीपुर में सार्वजनिक महिला शौचालय निर्माण के लिये अपनी जमीन सरकार को देंगे नागेश्वर स्वराज

nageshwar-swaraj & Vasist Narayan Singh (File photo)
- पहले भी पुलवामा हमले के शहीद संजय सिन्हा को श्रद्धांजलि स्वरूप दे चुके हैं फ्लैट
फुलवारी शरीफ (अजीत)। पटना के संपतचक के भोगीपुर में अपने गांव की गरीब परिवार की महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालय का अभाव देख जदयू के वरिष्ठ नेता नागेश्वर सिंह स्वराज ने महिलाओं के लिये सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए अपनी निजी जमीन सरकार को देने की इच्छा जाहिर करते हुए जिलाधिकारी पटना को पत्र भेजा है। पूर्व में भी श्री स्वराज के परिवार ने पुलवामा हमले में शहीद सैनिक मसौढ़ी निवासी संजय कुमार सिन्हा के परिवार को 2 बीएचके फ्लैट शहीद की पत्नी के नाम से रजिस्ट्री भी कर दिया है।
संपतचक के भोगीपुर, पो.- मित्तनचक, पंचायत- दरियापुर भेलवाड़ा के मूल निवासी सुखदेव सिंह के पुत्र जदयू के वरिष्ठ नेता नागेश्वर सिंह स्वराज ने बताया कि भोगीपुर (एकतापुरम) के अर्द्ध विकसित इलाके में सघन आबादी के वाबजूद अभी तक कोई सार्वजनिक महिला शौचालय नहीं है। इस कारण खासकर गरीब व दलित महिलाओं व लड़कियों को बेहद ही गंभीर परेशानी एवं शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है, जो हम सबो को भी लज्जित व बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर देता है।
उन्होंने बताया कि शौचालय नहीं होने का एक कारण गैर-निजी जमीन का अभाव होना हो सकता है या फिर जमीन उपलब्धता के वाबजूद अपने आस-पड़ोस में छुआछूत जैसे ओछे सोच व समझ के कारण सार्वजनिक शौचालय निर्माण में बाधक लोग भी हो सकते हैैं। बताया कि अपने वयोवृद्ध पिता सुखदेव सिंह (85 वर्ष) से लंबे परामर्श व सहमति के बाद नव अर्द्ध विकसित इलाके (सुखदेव विहार), ग्राम- भोगीपुर (एकतापुरम), पंचायत- दरियापुर भेलवाड़ा, अंचल- संपतचक, थाना- गोपालपुर, पटना में अपने 750 स्क्वायर फीट, खाता सं.- 33, प्लॉट सं.- 260, दाखिल-खारिज सं.- 6196/आर27/2020-2021 एवं एलपीसी नं.- 574/2020-2021, मालगुजारी भुगतान- 2020-2021, अंचल संपतचक की जमीन को सिर्फ महिला शौचालय निर्माण के लिए बिहार सरकार को लीगल व फाइनली रजिस्ट्री करना चाहता हूं। इस संबंध में डीएम पटना को पत्र भेजकर जरूरी मार्गदर्शन मांगा गया है।
