संत जोसेफ स्कूल की छात्राओं ने फहराया परचम
फतुहा। आईसीएसई की रिजल्ट घोषित होते ही जेठुली स्थित संत जोसेफ कॉन्वेंट की छात्राओं में खुशी की लहर फैल गई। संत जोसेफ कॉन्वेंट की सृष्टि प्रिया ने 98.4%, कृतिका सिंह ने 98%और श्रेया राज ने97.2% अंक प्राप्त कर स्कूल के साथ साथ अपने परिजनों का भी मान सम्मान बढाया है।


इस मौके पर संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर प्रज्ञा ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा में इस स्कूल से 180 छात्राएं शामिल हुई थी जो सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कर गये हैं। उन्होने सभी उत्तीर्ण छात्राओं को स्कूल परिवार के तरफ से बधाई दी है।

