संजय जायसवाल बोले, बिहार चुनाव में जनता ने विपक्षी दलों के तमाम हथकंडों को नकारा

पटना। बिहार भाजपा के अध्यक्ष सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा है कि विपक्षी दलों ने इस चुनाव में हर तरह के हथकंडे अपनाए। एनडीए उम्मीदवारों पर जानलेवा हमले किए गये। एनडीए समर्थकों को धमकाया गया। जाति और धर्म के नाम पर वोट पाने की कवायद की गई। लेकिन, विपक्षी दलों का कोई भी हथकंडा काम नहीं आया।
शुक्रवार को जारी बयान में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब जनता का जोर चलता है तो बड़े-बड़े सियासी सूरमा धराशायी हो जाते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार भी ऐसा ही हुआ। एनडीए की तरफ से जनता ही चुनाव लड़ रही थी। क्योंकि, बिहार के लोग इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि एनडीए की सरकार ही बिहार का विकास कर सकती है। इसलिए बिहार की जनता ने पहले दो चरणों में एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में जमकर मतदान किया है। आखिरी चरण का मतदान शनिवार को होगा, जिसमें बिहार के लोग एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने के लिए अपना अंतिम निर्णय सुना देंगे। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के चुनाव में भी जनता के सामने विकास ही बड़ा मुद्दा है। केंद्र के सहयोग से बिहार विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिहार को ‘आत्मनिर्भरता’ के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।

About Post Author

You may have missed