शॉर्ट सर्किट से लगी आग, खटाल और कबाड़ी दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान

फुलवारी शरीफ। रामकृष्ण नगर थाना के पास ही एक खटाल व एक कबाड़ी दुकान में अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। अगलगी में लाखों का नुकसान हुआ है। शोभा राय के बेटों के खटाल और यीशु मांझी के कबाड़ी दुकान में आग लगने से 10 लाख से अधिक की सम्पति का नुकसान हुआ है। मनोज राय ने बताया उनके और भाई के खटाल में आग लगने से दो गाय भी जलकर मर गयी, वही लाखों की सम्पति आग की भेंट चढ़ गया। आगलगी की खबर मिलते ही कई दमकल के साथ पुलिस टीम पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले खटाल में आग लगी उसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने बग़ल के कबाड़ी दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया । कबाड़ी दुकान में लगी आग से कबाड़ एयर बांस के जलने से जोरदार आवाज होने लगी। जिससे लोगो को लगा कि सिलेंडर फट गया है।
रामकृष्णा नगर के बैंक ऑफ़ इंडिया वाली गली में 10 वर्षो से खटाल चल रहा था, लगभग 7.45 बजे आग लग गई। दमकल की गाड़ी 20 मिनट में आ गई, जिसमें दो गाय व दो बाछी जलकर मर गयी। आगलगी में खटाल और कबाड़ी दुकान से दस लाख की सम्पति आग में जलकर खाक हो गयी। खटाल संचालक और कबाड़ी दुकानदार के परिवार वालों में कोहराम मचा रहा।
रामकृष्ण नगर थानेदार मनोज ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed