PATNA : शनिवार को गाय घाट ग्रिड के मेंटेनेंस के कारण दो घंटे की कटौती, 25 हजार लोग होंगे प्रभावित
पटना। शनिवार को गाय घाट ग्रिड के मेंटेनेंस के कारण दो घंटे की कटौती की जा रही है। इस कटौती में 15 से अधिक एरिया के लगभग 25 हजार लोग प्रभावित होंगे। ऐसे में लोग अपने काम पहले निपटा लें, पानी जमा कर लें।
बिजली विभाग का कहना है कि बिजली के उपयोग वाले उपकरणों का प्रयोग 8 बजे से पहले ही कर लिया जाए नहीं तो समस्या होगी। हालांकि शनिवार होने के कारण थोड़ी राहत यह रहेगी कि कई आॅफिस कल बंद रहेंगे। बिजली विभाग का कहना है कि नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इमरजेंसी सप्लाई दी जाएगी। एनएमसीएच की बिजली काटी नहीं जा सकती है। इस कारण से ही इमरजेंसी सप्लाई देने की तैयारी की गई है। इसके अलावा आसपास के इलाकों में सप्लाई पूरी तरह से ठप रहेगी।


