December 5, 2025

PATNA : विक्षिप्त युवती के साथ आटो चालक ने किया दुष्कर्म, संभावित ठिकानों पर छापेमारी

पटना। राजधानी पटना में एक विक्षिप्त युवती के साथ दरिंदगी की घटना सामने आयी है। जक्कनपुर थाना क्षेत्र में एक आटो चालक ने विक्षिप्त युवती के साथ दुष्कर्म किया। घटना बुधवार की बतायी जाती है और बीते शुक्रवार की रात परिजन थाने पहुंचकर आरोपित चालक सूरज पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आज शनिवार को युवती की मेडिकल जांच करायी गई और साथ में न्यायालय में बयान दर्ज कराया। पुलिस फरार आरोपित चालक की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
पीड़ित परिजनों के अनुसार, आरोपित आटो चालक ने बुधवार को करीब 12 बजे दिन में विक्षिप्त युवती को अपने कमरे में ले गया और उसके साथ गलत काम किया। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की, जिसके कारण उसके मुंह से खून निकल रहा था। घटना की जानकारी जब आस-पड़ोस के लोगों को हुई तो उन लोगों ने हो-हल्ला मचाना शुरू कर दिया फिर उसे उसने अपने कमरे से बाहर निकाला। पड़ोसियों ने बताया कि जिस समय घटना हुई, उस समय उसकी मां घर से बाहर थी। आरोपित सूरज करबिगहिया का रहनेवाला है जो कि काफी पहले जक्कनपुर थाने की गाड़ी भी चला चुका है। वह शराब तस्करी के एक केस में उस समय जेल भी गया था।
इधर, जक्कनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि मां के बयान के आधार पर दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। परिजनों द्वारा शुक्रवार की रात जानकारी दी गयी और उनके दिये गये आवेदन पर कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि आरोपित टेम्पो चालक ने उनके कार्यकाल के दौरान थाने की गाड़ी कभी नहीं चलायी थी।

You may have missed