PATNA : वर्दी टैक्स वसूलना ट्रैफिक पुलिस को पड़ा महंगा, ट्रक मालिक व उसके लोगों ने लाठी-डंडों से पीटा

पटना। वर्दी के आड़ में वाहन चालकों से नजराना वसूलना ट्रैफिक पुलिस को महंगा पड़ गया। पटना के बिहटा में बुधवार की अल सुबह बीच सड़क पर पुलिस वालों की पिटाई देखकर लोग हक्के-बक्के हो गये। एक ट्रक मालिक और उसके साथ रहे लोगों ने लाठी-डंडों से पुलिस की पिटाई की। ट्रैफिक पुलिस पर आरोप है कि एक ट्रक मालिक से पैसे नहीं मिलने के कारण उसका सिर फोड़ दिया गया। पुलिस से मारपीट का यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि दिलीप और उसके साथ रहे लोग कैसे पुलिस पर डंडे बरसा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, बुधवार अहले सुबह दौलतपुर निवासी दिलीप कुमार अपने नए ट्रक की पूजा कराकर झारखंड के रजरप्पा से कोईलवर की ओर लौट रहे थे। कोईलवर पुल बंद होने की वजह से उधर बड़ी गाड़ियों का जाना बंद है। बिहटा चौक पर नो-एंट्री में ट्रक को प्रवेश करवाने के बदले में पुलिस वालों ने ट्रक मालिक से पैसे की मांग की। ट्रक मालिक ने जब मना किया तो पुलिस वाले गाली-गलौज पर उतर आये। घटना को देख ट्रक में सवार मालिक सहित ट्रक में बैठे 20-25 लोग आग बबूला हो गए और ट्रक से उतरकर लाठी-डंडा लेकर पुलिस पर हमला बोल दिया। घटना की सूचना मिलते ही बिहटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। इस संबंध में थाना प्रभारी अवधेश कुमार झा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। दोषी लोगों पर सख्त कारवाई की जाएगी।

वहीं ट्रक मालिक दिलीप कुमार ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस पैसे लेकर उधर बड़ी गाड़ियों को जाने देती है। बंद पुल पुलिसवालों की कमाई का जरिया बन गया है। दिलीप ने बताया कि उससे भी ट्रैफिक पुलिस ने 500 रुपए मांगे थे लेकिन उसने जब पुलिस को बताया कि उसका घर तो कोईलवर पुल के पहले ही है तो वह पैसा क्यों दे, उसे तो कोईलवर की तरफ जाना भी नहीं है। ट्रैफिक पुलिस नहीं मानी और उससे 500 रुपया देने को कहा और जब दिलीप ने इसका विरोध किया तो पुलिस मारपीट पर उतर आई। इसमें दिलीप का सिर फूट गया। यह देख दिलीप के ट्रक में बैठे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।