September 17, 2025

लोजपा ने सादगीपूर्ण तरीके से मनाई बाबा साहेब की 129वीं जयंती

पटना। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर की 129वीं जयंती दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद पशुपति कुमार पारस एवं लोजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रिंस राज की उपस्थिति में नई दिल्ली स्थित सरकारी निवास में लॉक डाउन के दौरान सादगीपूर्ण तरीके से मनाई गई। इस अवसर पर श्री पारस ने बाबा साहेब के तैल्य चित्र पर श्रद्वासुमन अर्पित कर एवं द्वीप प्रज्वल्लित करने के उपरान्त अपने संदेश में कहा कि बाबा साहेब की अदुत्य प्रतिभा अनुकरणीय है। बाबा साहेब के प्रयासों का प्ररिणाम है कि देश में आज दलित एवं वंचित समुदाय के लोग मुख्य धारा से जुडेÞ हैं। बाबा साहेब ने न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। श्री पारस ने कहा कि उनकी मुत्यु के उपरान्त 4 दशक तक उनको भारत रत्न कांग्रेस की सरकार ने नहीं दिया। लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान के प्रयास से बाबा साहेब को 1990 में भारत रत्न मिला। इस अवसर पर यशराज (मुस्कान), हरिशचन्द्र झा, अभिषेक कुमार, श्रवण अग्रवाल ने बाबा साहेब के तैल्य चित्र पर श्रद्वा सुमन अर्पित किया।
उधर, बाबा साहेब के जयंती के अवसर पर पटना में भी लोजपा प्रदेश कार्यालय एवं दलित सेना प्रदेश में भी बाबा साहेब की जयन्ती सादगीपूर्ण तरीके से दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बीनू की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर डॉ. आनन्द कुमार, सूरज कुमार, मुन्ना पासवान, शक्ति पासवान, जगत पासवान, लालु साव आदि ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए बाबा साहेब के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्वासुमन अर्पित किया।

You may have missed