लोक आस्था का महाकुंभ: श्रावणी मेला का हुआ आनलाइन लोकार्पण

भागलपुर। पूर्व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह विद्वान लेखक शिवशंकर सिंह पारिजात द्वारा लिखित पुस्तक लोक आस्था का महाकुंभ: श्रावणी मेला का लोकार्पण तिलकामांझी लाल बाग स्थित टेक्नो मिशन इंटरनेशनल स्कूल परिसर और टैक्नो मिशन स्कूल के निदेशक ई. अंशु सिंह के संयोजन में संपन्न हुआ। इस आनलाइन लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बिहार एटीएस के डीआईजी विकास वैभव, पटना से और लोकार्पित पुस्तक के लेखक शिवशंकर सिंह पारिजात मुंबई से ही जुड़कर इस ऐतिहासिक पुस्तक के आनलाइन लोकार्पण को अविस्मरणीय बना दिया। कार्यक्रम आरंभ करते हुए सबसे पहले मुंबई से ही लेखक शिवशंकर सिंह पारिजात ने आनलाइन माध्यम से लोकार्पित पुस्तक के बारे में विस्तार से बताते हुए श्रावणी मेला पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात बिहार एटीएस के डीआईजी विकास वैभव पटना से आनलाइन जुड़कर अंग प्रदेश का विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला, सुल्तानगंज अजगैबीनाथ एवं विक्रमशीला आदि जैसे ऐतिहासिक व अविस्मरणीय महत्ता पर चर्चा की।
फिर बीकानेर-राजस्थान से इतिहास के प्रोफेसर डॉ. विद्यानंद सिंह, बलिया से वरिष्ठ अधिवक्ता देवानन्द सिंह, स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ. बिहारी लाल चौधरी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर कवि राजकुमार, बिमल झुनझुनवाला, शादाब सरवर समेत अन्य गणमान्य लोग आॅनलाइन जुड़े हुए थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुंदरवती महिला महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रमन सिन्हा ने किया।
आॅनलाइन पुस्तक लोकार्पण पर हिंदी अंगिका के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ. अमरेंद्र कथाकार शिव कुमार शिव, कथाकार रंजन, दिनेश बाबा तपन, कलमकार संजय कुमार, ई.अंजनि शर्मा,कवि रामावतार राही, कैलाश ठाकुर, धीरज पंडित, त्रिलोकीनाथ दिवाकर, प्रीतम विश्वकर्मा कवियाठ, गौतम सुमन, सुधीर कुमार सिंह प्रोग्रामर,हीरा हरेन्द्र,चन्द्रप्रकाश जगप्रिय,अनिरुद्ध प्रसाद विमल, राहुल शिवाय, कैलाश झा किंकर, महेंद्र मयंक, कुमार गौरव,सच्चिदानंद साह किरण, माधवी चौधरी, सुजाता कुमारी,डॉ.मीरा झा, उलूपी झा, रेणु ठाकुर आदि ने लेखक शिव शंकर सिंह पारिजात एवं कार्यक्रम संयोजक ई. अंशु सिंह को बधाई दी है।

You may have missed