लॉक डाउन में बिहार में अपराधियों ने प्रशिक्षु जवान को मारी गोली, मची सनसनी

सहरसा। पूरे देश में जारी लॉक डाउन के बावजूद बिहार में अपराधिक घटनाओं को अपराधी अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। अब अपराधियों ने एक प्रशिक्षु जवान को गोली मारकर घायल कर दिया है। जख्मी जवान का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घायल को निजी अस्पताल पहुंचाया, साथ ही मामले की तहकीकात शुरू कर दी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सहरसा शहर के जेल गेट मोड़ पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने प्रशिक्षु जवान मुंगेर जिला निवासी संतोष कुमार सुमन को गोली मार जख्मी कर दिया। प्रशिक्षु जवान सहरसा स्टेडियम में कोरोना वायरस को लेकर बनाये गये प्रशासनिक कैंप में ड्यूटी कर वापस पुलिस लाइन जा रहा था। इस दौरान जेल गेट मोड़ के पास बदमाशों ने पीछे से प्रशिक्षु जवान की पीठ में गोली मार दी। घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर जेल गेट बैरियर पर तैनात जवान गणेश भगत की नजर घायल प्रशिक्षु जवान पर पड़ी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस लाइन से जवान और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल जवान को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल जवान ने बताया कि बीती 29 फरवरी को वह सहरसा जिला बल में योगदान दिया था। साथ ही पुलिस लाइन स्थित बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये कैंप में पांच बजे से निर्धारित ड्यूटी कर वापस जाने के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से गोली मार जख्मी कर दिया।
वहीं डीआईजी सुरेश चौधरी ने बैरियर पर तैनात जवान गणेश भगत से पूछताछ की और उन्होंने कहा कि पुलिस हर एक बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए छानबीन शुरू कर दी है। मुंगेर स्थित घर में भी कुछ विवाद की बात सामने आ रही है। कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही घटना का उद्भेदन कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। जवान खतरे से बाहर बताया जाता है।
इधर, जेल गेट बैरियर पर तैनात जवान ने बताया कि एक चार पहिया वाहन पर कुछ लोग सवार होकर जेल की ओर आ रहे थे। उन्हें रोके जाने पर उनलोगों ने कैदी को खाना और कपड़ा देने आने की बात कही। उन्हें बताया कि कोरोना के कारण मुलाकात की व्यवस्था पर रोक लगी है। इसके बाद वे लोग वापस चले गये। इसके बाद वे लोग गाड़ी मोड़ कर जाने लगे कि कांख में लाठी लिये प्रशिक्षु जवान ने आवाज दी कि उसे गोली मार दी गयी है। प्रशिक्षु जवान के नजदीक जाने पर पता चला कि उसकी पीठ से खून निकल रहा है।
