लॉक डाउन के दौरान भूख से नहीं जानी चाहिए एक भी जान : रमेश

फुलवारी शरीफ। भारतीय बेरोजगार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार ने सरकार को आगाह किया है कि लॉक डाउन के दरमियान एक भी गरीब की जान नहीं जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने सिर्फ राशन कार्डधारकों को ही अनाज और पैसे देने की बात की है, बाकी जिस गरीब के पास कार्ड नहीं है, न ही बैंक खाता है, उनके लिए सरकार क्या योजना बनाई है। रमेश ने सरकार से पूछा कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं, वो क्या देश के नागरिक नहीं हैं। बहुत से ऐसे परिवार हैं जो सरकारी योजनाओं में पंजीकृत होने से भी वंचित हैं, ऐसे में उन तक राहत सामग्री और आर्थिक मदद कैसे पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि राहत पैकेज एलान कर देने मात्र से ही कुछ नहीं होगा। जमीनी स्तर पर उसे लागू करने पर बल दिया जाना चाहिए।
