फुलवारी के सिमरा गांव में ग्रामीणों ने लगाया बैरिकेटिंग, आने-जाने पर लगाया ब्रेक

फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ के सिमरा गांव के लोगों ने गांव के बाहर बांस-बल्ले से बैरिकेटिंग लगाकर किसी बाहरी को गांव में आने-जाने और गांव वाले को बाहर जाने पर सख्त पाबंदी लगा दिया है। ऐसा कोरोना वायरस के प्रसार से गांव वालों को बचाने के लिए ही किया गया है। सिमरा के ग्रामीणों का मानना है कि बाहरी लोगों के संपर्क में आने से इस गांव में भी कोरोना वायरस फैल सकता है। ऐसे में एहतियात बरतते हुए ऐसा कठोर निर्णय लिया गया है। वहीं कन्हैया नगर के लोगों ने भी अपने इलाके में किसी बाहरी लोगों के आने-जाने पर सख्त पाबंदी लगा दिया है। खोजा इमली के पास कन्हैया नगर के लोगों ने बांस-बल्ला लगाकर रास्ता को आवागमन के लिए पूरी तरह ब्लॉक कर दिया है ताकि कोई बाहरी लोग कन्हैया नगर में प्रवेश नहीं कर सके।
देशभर में लॉक डाउन को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। लोग घर से बाहर कम नजर आ रहे हैं और जो नजर आ रहे हैं पुलिस उन पर लाठियां बरसा रही है। वहीं फुलवारी शरीफ के आसपास के कई कई गावों में लोग लॉकडाउन का मजाक बना रहे हैं। गांवों में कई जगहों पर लोग खुलेआम घूम रहे हैं और एक-दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रख रहे हैं। आसपास के गांवों के अंदर भी लोग खुलेआम घूम रहे हैं। ग्रामीण अपने गांव तो छोड़िए दूसरे गांवों में घूमने भी जा रहे हैं।

About Post Author

You may have missed