लाव लश्कर के साथ SSP कार्यालय पहुंचे DGP, कहा- 2019 में CRIME में बढ़ोतरी हुई, उसकी बात नहीं होती

पटना। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर इस सर्द भरे मौसम में राजनीतिक तपिश बढ़ी हुई है। सुशासन का इकबाल खत्म होने के सवाल पर शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पत्रकारों पर भड़क गए थे। डीजीपी द्वारा पत्रकारों के फोन नहीं उठाने के सवाल पर सीएम नीतीश ने आॅन स्पॉट डीजीपी से मोबाईल से बात कर पत्रकारों से संवाद करने की नसीहत दी थी, जिसके कुछ ही घंटे के बाद डीजीपी से जानकारी लेने के लिए दो लैंडलाईन नंबर और एक मोबाइल नंबर मीडियाकर्मियों के लिए जारी कर दिया था।
इधर, सीएम नीतीश की नाराजगी को देखते हुए शनिवार को डीजीपी एसके सिंघल पूरे लाव-लश्कर के साथ पटना एसएसपी कार्यालय पहुंचे। बिहार पुलिस के मुखिया एस. के. सिंघल ने मीडिया के सामने आते ही जमकर भड़ास निकाली। डीजीपी ने कहा कि मेरे कार्यकाल की बात कीजिए। आप 20-25 दिनों का अखबार पलटिए, आप देखेंगे कि बिहार में अपराध की खबरें कम हुई हैं। पुलिस का डेटा कहता है कि हर क्षेत्र में अपराध में कमी आई है। हमारा डेटा देश भर में सबसे बढ़िया, किसी भी हेड में अपराध में बढ़ोतरी नहीं हुई है।
डीजीपी सिंघल यहीं नहीं रूके, उन्होंने पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के कार्यकाल की पोल खोल करते हुए कहा कि 2019 में अपराध में बढ़ोतरी हुई है लेकिन उसकी बात होती नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई भी हमसे बिहार के क्राइम पर बात कर ले, हम तैयार हैं। हम भी डेटा देते हैं, आप भी लाइए। वेग में बात करके असत्य को सत्य करार नहीं दिया जा सकता। बिहार में हत्या हो या बलात्कार, अपहरण हो या डकैती हर क्षेत्र में क्राइम के ग्राफ में कमी आई है।
डीजीपी ने आगे कहा कि बिहार की पुलिस पूरी तरह से सक्षम है। हम लगातार केसों का अनुसंधान कर रहे हैं, एक-एक घटना पर हमारी नजर है। हमारी पुलिस जांच के लिए पूरे तौर पर सक्षम है। कई ऐसे केस हैं जिसे सीबीआई भी नहीं सुलझा पाती।
