लालू यादव मेरे प्रेरणास्रोत और तेजस्वी को मानता हूं अपना आदर्श : पप्पू यादव

भागलपुर (गौतम सुमन गर्जना)। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिवस पर नाथनगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व पूर्व पार्षद राजद युवा नेता पप्पू यादव ने भागलपुर व नाथनगर की जनता को एक भावुक संदेश दिया है। पप्पू ने भागलपुर और बिहारवासियों को खुले शब्दों में कहा कि गरीब-गुरबों की आवाज बनने, अपने उसूलों पर सदैव चलने की की दिशा में संकल्पित होकर कभी सांप्रदायिक शक्तियों के आगे नहीं झुकने और अपने उसूलों को किसी भी हालातों में नहीं छोड़ने वाले लोकनायक लालू प्रसाद को एक साजिश के तहत सांप्रदायिक शक्ति और सत्तालोलुप वाले नेताओं ने जेल की सलाखों में कैद कर उनके परिजनों पर अंग्रेजों की तरह जुल्म ढाह रहे हैं, बावजूद इसके सदैव जनहित सोच में जीने वाले लालू यादव या उनके परिवार उन सांप्रदायिक शक्तियों के आगे झुकने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिस शख्स ने ताउम्र बिहार की जनता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, उनके लिए अब कुछ करने की हमारी बारी है। उन्होंने बिहार की आम जनता से अपील किया कि 2020 के चुनाव में ऐसे सांप्रदायिक शक्ति और अंग्रेजों की नीति चलने वाले नेताओं को सत्ता की गद्दी से हर हाल में उतारने का वे संकल्प ले लें। उन्होंने कहा कि आम जनता का यही संकल्प शक्ति लालू प्रसाद के जन्मदिवस पर आम जनता की ओर से उपहार होगा।
अपने कदम को हरगिज नहीं हटाएंगे पीछे
पप्पू यादव ने भागलपुर व नाथनगर वासियों के सामने अपने संकल्प शक्ति को दोहराते हुए कहा कि वे पिता तुल्य लालू प्रसाद को अपना प्रेरणास्रोत व उनके पुत्र तेजस्वी यादव को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने कहा कि वे इन्हीं प्रेरणास्रोत और आदर्श को सामने रखकर नाथनगर विधानसभा की सेवा के लिए चल पड़े हैं और इस जनसेवा के लिए उनके कदम कभी नहीं रुकेंगे और न ही कभी थकेंगे।
लालू के जन्मदिन पर 501 गरीबों को बांटी भोजन सामग्री और कराया भोजन
पप्पू यादव ने कहा कि वे आज भी अपने आदर्श तेजस्वी यादव की बात पर बिना थके और बिना झुके लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में अपने प्रेरणास्रोत लालू प्रसाद एवं अपने आदर्श तेजस्वी यादव के आह्वान पर उन्होंने करीब 85 हजार गरीब-गुरबों और जरूरतमंदों के बीच हर तरह की राहत सामग्री और जरूरत के मुताबिक धनराशि को वितरण किया है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को अपने लालू प्रसाद के जन्मदिन पर उन्होंने नाथनगर विधानसभा के लगभग 101 छात्र-छात्राओं के बीच कलम कॉपी, नाथनगर विधानसभा के तीनों प्रखंड के लगभग 101 वृद्धजनों के बीच धोती-साड़ी एवं 501 जरूरतमंदों के बीच भोजन सामग्री का वितरण कर नाथनगर स्थित हिंदू अनाथालय के बच्चों समेत 151 गरीबों को स्वादिष्ट व लजीज भोजन कराया। इस मौके पर उन्होंने यह प्रण लिया कि जात-पात और ऊंच-नीच से परहेज कर नाथनगर के युवाओं और गरीबों की सेवा वे हर हालत में करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस सेवा कार्य में उनकी पत्नी, जो नाथनगर की वर्तमान वार्ड पार्षद और नगर निगम भागलपुर के स्थाई समिति की सदस्या हैं, उनका सहयोग उन्हें परस्पर और हर कदम पर मिलता आ रहा है।

You may have missed