December 8, 2025

लालू पर मंत्री नीरज कुमार का बड़ा हमला : कहा- लालू का है तीसरा बेटा, जमीन के दस्तावेज दे रहे गवाही

पटना। बिहार सरकार में मंत्री व जदयू नेता नीरज कुमार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिवस पर लालू की तुलना ठग से करते हुए नेता प्रतिपक्ष व लालू के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव को भी नटवर लाल करार दिया। उन्होंने पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में खुलासा करते हुए कहा कि लालू प्रसाद पर आरोप लगाया कि वे तरुण यादव नाम के एक व्यक्ति के नाम पर भी जमीन खरीदी है। जमीन के दस्तावेज के अनुसार वह लालू का तीसरा बेटा है।
नीरज कुमार ने कहा कि लालू ने तेजस्वी व तेज प्रताप के अलावा तरुण यादव के नाम से भी जमीन खरीदी है। जमीन के दस्तावेज बताते हैं कि वह लालू यादव का बेटा है। तेजस्वी और तेज प्रताप की तरह उसका नाम भी हिन्दी अक्षर ‘त’ से शुरू होता है। आखिर कौन है तरुण यादव? कहां है वह? क्या वह लालू प्रसाद का दत्तक पुत्र है? लालू को इस बाबत स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। मंत्री नीरज कुमार यही नहीं रूके, उन्होंने हमला जारी रखते हुए कहा कि ऐसे कोई सगा व्यक्ति नहीं है, जिसे लालू प्रसाद ने ठगा नहीं है। लालू ने परिवार तक के लोगों से अपने नाम पर जमीन लिखवा ली है। इसके बदले उन्हें रेलवे या अन्य विभागों में नौकरी के प्रलोभन दिए गए। नीरज कुमार ने लालू द्वारा अपने नाम की गई जमीनों के दस्तावेज भी दिखाए।

You may have missed